राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत – सुबोध उनियाल

ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर  के भरपूर पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 17 करोड़ तीन लाख रूपए की लागत से होने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वर्तमान में नरेंद्रनगर विधानसभा में सर्वाधिक शिक्षण संस्थान, विद्युत सब स्टेशन एवं सड़कें हैं, जो कि क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। कहा कि भरपूर पट्टी व आसपास क्षेत्र के लोगों को तकनीकी शिक्षा हेतु दूरस्थ क्षेत्रों की ओर दौड़ लगानी पड़ती थी, इस हेतु बछेलीखाल, सौड में राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। कोविड काल जैसी आपदा के दौरान भी भाजपा सरकार ने संवेदनशीलता और गम्भीरता से कार्य किया है। सरकार की ओर से गरीब परिवारों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के सहारे का इंतजाम सरकार कर रही है। खेती पर जोर देते हुए कहा कि पहाड़ तभी बचेगा जब लोग खेती को अपनायेगें, जिससे पलायन रोका जा सकेगा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल सौड पानी, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से भ्वीट गांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से बागेश्वर घाट तक सीसी एवं टीन शेड, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से भ्वीट घाट तक सीसी एवं टीन शेड, भरपूर टोल बौठ खरसाड़ी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य का लोकार्पण किया ।


साथ ही सौड पानी, चमराड़ा देवी, पुण्डोरी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, चिलपड़, गिवाड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, मुन्नाखाल, किरोड, बौंठ मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, किरोड, चौड, पुण्डोरी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, खरसाड़ी, मण्डियारी, हिण्डोला मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, भरपूर टोल, बौंठ मोटर मार्ग से समदर तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, ग्राम बौंठ में पैक हाउस का निर्माण कार्य, चिलपड, गिवाड़ी संपर्क मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से सिमस्वाड़ा गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, बौंठ, मरोड़ा, डोभ संपर्क मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, सभी ग्राम सभाओं में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत सोलर लाईट ट्रैप वितरण का कार्य का शिलान्यस किया । इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा निदेशक हरि सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बीएल पांडे, हरपाल कोहली आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: