भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में गर्म कम्बल, मास्क व सैनिटाइजर किट वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट – जिला कारागार पौड़ी में सोमवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी पौड़ी के तत्वाधान में विभिन्न आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कैदियों को 10 गर्म कम्बल, 250 मास्क व 02 सैनिटाइजर किट वितरित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा समय-समय पर   विभिन्न सराहनीय कार्य किए जाते हैं, जिससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है। उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि यह मदद कार्य रेड क्रॉस सोसाइटी के आपसी सहयोग से संभव हो पाया है। कहा कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए रेड क्रॉस के सहयोग से कैदियों को ऊनी वस्त्र व अन्य आवश्यक वस्तुओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के कार्यों की सराहना हुए कहा कि रेड क्रॉस की टीम आपसी सहयोग से कार्य करती है, जहाँ जरूरतमंदों को भोजन, दवाइयां, सर्द मौसम में अलाव की उपलब्धता नहीं है, रेड क्रॉस की टीम आपसी सहयोग से उपलब्ध करा रही है। कहा कि बेघर, निराश्रित व अन्य जरूरतमंद लोगों को भी चिन्हित कर उन तक भी मदद पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैदियों की जो भी समस्याएं है, अवगत करा सकते हैं जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक पौड़ी ध्रुव प्रसाद सिन्हा, चेयरमैन मैनेजमेंट कमेटी रेड क्रॉस ओपी भट्ट, सचिव रेड क्रॉस केसर सिंह असवाल, आजीवन सदस्य रेड क्रॉस रघुराज चौहान, दीपक खनसूली, जी एस रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: