ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने चरस तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं । आरोपी से 842 ग्राम चरस भी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक रविवार को चेकिंग के दौरान फ्लाईओवर देहरादून रोड के पास से एक अभियुक्त को रोक कर तलाशी लेने पर आरोपी से कुल 842 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई । पकड़ा गया आरोपी कीर्ति सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम गेवाली घनसाली टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है । आरोपी के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि की यह चरस मैं अपने गांव से ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में अच्छे दामों पर बेचने आया था इससे पूर्व भी मैं कई बार चरस लेकर बेचने आया हूं क्योंकि ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में चरस ऊंचे दामों पर बिक जाती है जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है|
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक उत्तम रमोला, कांस्टेबल सचिन राणा, विकास, भगत, अनिल, संदीप छाबड़ी शामिल रहे ।