ब्यूरो रिपोर्ट-देहरादून के सेलाकुई स्थित सेंट्रल होप टाउन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं। राज्य में 15 से 18 वर्ष के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण एक सप्ताह में पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान चिकित्सकों के सेवा समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके साथ ही सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों में बढ़ोतरी की है, वहीं एमबीबीएस की फीस को भी कम किया है। इसके अलावा एमबीबीएस इंटर्न को मिलने वाले स्टाइपेंड को भी ₹7500 से बढ़ाकर ₹17000 किया गया है।
