ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद की थाना नरेंद्रनगर पुलिस ने कोषागार में करोड़ों रुपए गबन करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 06 जनवरी की सांय वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी नमिता सिंह ने थाना नरेंद्रनगर पर तहरीर देते हुए बताया कि कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी व पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के द्वारा विगत कुछ वर्षों से कोषागार के ई-पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़ व कूट रचना कर पेंशनर के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के बैंक खातों में फर्जी तरीके से पेंशन व एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया गया है।इस तहरीर पर थाना नरेंद्रनगर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई किया गया।जिसमें 2,48,46,829/-(दो करोड अडतालिस लाख छियालिस हजार आठ सौ उनत्तीस)का गबन पाया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे से भी कम समय में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि हम लोग ज्यादातर उन पेंशन फाइलों को छांटते थे जिन पेंशनर्स की मृत्यु हो चुकी है, फिर हम लोग ई-पोर्टल में उनके जी. आर .डी नंबर पर उन्हें जीवित दर्शा कर उनके खातों तथा नाम को कूटरचना कर अपने परिचितों का खाता नंबर व नाम आदि डाल देते थे तथा रुपए अपने परिचितों के खाते में ले लेते थे। इसके पश्चात अपने परिचितों को कमीशन के रूप में कुछ रुपये देकर बाकी सारे रुपये वापस ले लेते थे तथा इस प्रकार एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।पकड़े गए आरोपी जगदीश चंद्र कोषाधिकारी , विनय कुमार चौधरी लेखाकार , सोहबत सिंह पीआरडी, नरेंद्रनगर कोषागार,कल्पेश भट्ट क्लर्क, पशुपालन विभाग नरेंद्रनगर, रणजीत कुमार है
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशेर अली ,हे0कां0(प्रो) शांति प्रसाद डिमरी , कांस्टेबल सुभाष रयाल ,सचिन रावत , वीरेंद्र सिंह नेगी , प्रदीप खंडूरी, चालक तेजवीर सिंह शामिल रहे। वहीं
एस .एस. पी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपए नगद की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।