ब्यूरो रिपोर्ट – पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर कोरोना की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है । जिलाधिकारी ने सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दूसरी डोज तथा 09 माह का समय पूर्ण हो गया उन्हें इस अभियान में शामिल किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि एक हफ्ते में सभी को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारी व कार्मिकों को निर्देशित किया कि समय पर टीकाकरण करें। 60 वर्ष से अधिक वाले लोगों का चिन्हित कर टीकाकरण करवाएं। जिससे कोविड-19 संक्रमण का कम खतरा बनेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन पुलिस लाइन पौड़ी, विकास भवन , जिला चिकित्सालय, नगर पालिका, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर सहित समस्त सीएचसी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर एसपी अनूप काला, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा सहित अन्य उपस्थित रहे ।