ब्यूरो रिपोर्ट – विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नोडल अधिकारियों एवं निगरानी टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान जारी है। बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान विधानसभा रायपुर में फ्वारा चैक के समीप उड़न दस्ता टीम द्वारा उड़न दस्ता प्रभारी मृत्यंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वाहन संख्या यू0के 08 ए0एल 4344 मेक टोयटा इनोवा में निर्वाचन के दौरान दिए गए मानक से अधिक धनराशि 37 लाख रूपये की नकदी जब्त की गई है। वाहन में नदीम अहमद खान अकेले सवार थे जिन्होंने स्वयं को डालनवाला निवासी बताया। धनराशि पकड़ने तक उनके द्वारा धनराशि निकासी का विवरण एवं प्रयोजन प्रस्तुत नहीं किया गया।
