ब्यूरो रिपोर्ट – पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने शनिवार को विधानसभा चुनाव-2022 के लिए बूथों में जाने वाली लेखन सामाग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि समस्त लेखन सामाग्री की सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों को दी जाने वाली सामाग्री को व्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के प्रत्येक बूथों में जाने वाली लेखन सामाग्री का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में सामाग्री की जानकारी दें। जिससे उन्हें सामाग्री की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लेखन सामाग्री के अलावा जो सामाग्री अन्य जगह से मिलेगी उसकी जानकारी भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लेखन सामाग्री को सूची के आधार पर वितरित करें। कहा कि जनपद के 947 बूथों में जाने वाले सामाग्री को बैग में सुरक्षित रखें तथा उसकी सूची सम्बंधित पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध भी कराएं। उन्होंने कहा कि कंडोलिया तथा कोटद्वार से रवाना होने वाले पोलिंग पार्टियों को समय पर सामाग्री उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता विशाल चौहान, गजेंद्र राणा, अपर सहायक अभियंता सुशील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।