8 लाख की चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना कैम्पटी पुलिस ने 8 लाख रुपए की चोरी के आरोप में 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन H R -50C-3940 मारुति अर्टिगा के साथ गिरफ्तार किया है । साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को रात्रि में नैनगांव स्थित विकासनगर-डांमटा-बड़कोट मुख्य मार्ग पर खड़ी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के अंदरूनी पार्ट्स करीब 8 लाख रुपए की कीमत के 03 ट्रैक मोटर, 02 चैन गरारी, 12 बोल्ट व मशीन खोलने के उपकरण चोरी हो जाने के संबंध में पोकलैंड मशीन की देखरेख करने वाले अर्जुन सिंह रावत पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी नैनगांव ने थाना कैंपटी में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एस .एस. पी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने 02 अन्य अभियुक्त साथियों क्रमशः देव सिंह निवासी मुजफ्फरनगर व सुनील तोमर निवासी मथुरा (उ0प्र0) के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है। घटना का मास्टरमाइंड अभियुक्त सुनील कुमार है, जो पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर भी है तथा मशीनों की संपूर्ण जानकारी रखता है। गिरफ्तार अभियुक्त व सुनील तोमर पहले भी जनपद उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में रहकर पोकलैंड चलाने का कार्य कर चुके है, जिस कारण उन्हें क्षेत्र की तथा क्षेत्र में स्थित पोकलैंड मशीनों की संपूर्ण जानकारी रहती थी । अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में जनपद उत्तरकाशी में भी पोकलैंड मशीन के पार्ट्स चोरी किए जाने की घटना की गई है, जिस संबंध में उत्तरकाशी पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। घटना में शामिल वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पकड़ा गया आरोपी जितेंद्र पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं ।  वही वांछित अभियुक्त देव सिंह पुत्र रमेश चंद्र चौहान निवासी गांधी नगर मुजफ्फरनगर , सुनील तोमर निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है  । आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैंपटी अजय शाह, उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता, उ0नि0 करम सिंह चौहान, म0उ0 नीलम, हे0कां0(प्रो0) सोहनवीर रावत,कां0 जसवीर चौहान, म0कां0 मीना तोमर,कां0 भरत लाल, कां0 मुकेश रावत, कां0 लोकेंद्र सिंह, कां0 धर्म सिंह, म0कां0सोनम, कां0 चालक प्रवीण चौहान शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: