ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जिले की थाना मुनिकीरेती पुलिस व एस. ओ .जी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 800 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को तलाशी के दौरान रेलवे रोड पुलिया ढालवाला से 800 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना मुनीकीरेती में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । थाना मुनीकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विपुल चौहान पुत्र राजीव चौहान निवासी कटा पत्थर थाना विकासनगर जनपद देहरादून का रहने वाला है । आरोपी के कब्जे से 800 ग्राम अवैध चरस बरामद कर ली हैं । आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम ढालवाला चौकी प्रभारी सचिन पुंडीर , कांस्टेबल विकास सैनी, गिरीश सिंह शामिल रहे।
