तीर्थनगरी की शिवानी ने जीते 2 कांस्य पदक

ब्यूरो रिपोर्ट – जु–जित्सू चैंपियनशिप में तीर्थ नगरी ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन कर 2 कांस्य पदक जीते हैं । बहरीन, मनामा में आयोजित छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड के ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता ने अपनी इच्छाशक्ति व हौसले के दम पर दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है। जानकारी देते हुए जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में 28 से 31 मार्च तक बहरीन, मनामा में आयोजित हुई छठवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप 2022 में विश्व के 21 देशों ने प्रतिभाग किया।‌‌ जिसमें भारत देश से 19 सदस्यीय दल ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। भारत ने अंक तालिका में सात कांस्य पदक अर्जित जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया।    तीर्थ नगरी ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता ने भारतीय जु–जित्सू टीम की ओर से एडल्ट्स महिला कॉन्टैक्ट जु–जित्सू इवेंट की (–57) भार वर्ग में कांस्य पदक एवं जु–जित्सू फाइटिंग इवेंट की (–57) भार वर्ग में कांस्य पदक सहित दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का परचम लहराया। बताते चले कि इससे पूर्व भी शिवानी गुप्ता ने पांचवीं एशियन जुजित्सू चैम्पियनशिप में दो रजत पदक प्राप्त कर भारत एवं उत्तराखंड की जुजित्सू खेल इतिहास में प्रथम महिला पदक विजेता होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है।  शिवानी की इस जीत पर देश में खुशी की लहर है । रेंशी विनय जोशी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के वापसी पर जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर समानित किया जाएगा। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जु जित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष सेंसेई सुरेश गोपी , विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, महापौर नगर निगम अनिता ममगाई, नगरपालिका मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी , सत्यवीर सिंह तोमर, अलक्षेंद्र सिंह,समाजसेवी प्रिंसी रावत ,उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी कनक धनाई, कांग्रेस जयेंद्र रमोला,चारु माथुर कोठरी,विपिन डोगरा, देवेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, हरिचरण सिंह, सीमा रानी,क्रीड़ा अधिकारी, कु.वि.वि. डॉ. नागेंद्र शर्मा, जिला जुजित्सू संघ नैनीताल अध्यक्ष सेंसेई देवेंद्र रावत, भारत भूषण चुघ, ऋषि पाल भारती, किशोर सिंह, सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: