पुलिस के जवान बने देवदूत, गहरी खाई में फंसे 2 पर्यटकों को किया रेस्क्यू

ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गहरी खाई में लटकी कार में फंसे 2 पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 04 अप्रैल को प्रातः करीब 3:00 बजे डायल 112 के माध्यम से चौकी कुमाल्डा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम क्यारा पट्टी सकलाना के पास एक मारुती स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लटकी है जिसमें दो व्यक्ति सवार थे । सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी कुमाल्डा विनोद शर्मा  पुलिस बल एवं राहत/बचाव सामग्री के मौके पर पुहंचे तथा एडीआरएफ देहरादून से समन्वय स्थापित कर उन्हे भी मौके पर बुलाया गया तो पाया कि एक स्वीफ्ट कार जिसमें नोयडा से आये हुये दो पर्यटक सवार थे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लटकी हुयी है तथा कार के दरवाजे लॉक हैं केवल ड्राईविंग सीट का दरवाजा ही गहरी खाई की ओर खुल रहा है । एसडीआरएफ एवं टिहरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये रस्सियों की मदद से कार में सवार युवक एवं युवती को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया । साथ ही आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन को भी सड़क मार्ग तक लाया गया । वहीं पर्यटकों ने  त्वरित रेस्क्यू के लिये पुलिस टीम का हृदय से आभार जताया और उत्तराखण्ड पुलिस के जज़्बे और जुनून की प्रशंसा की। रेस्क्यू किये गये पर्यटकों में अमित पुत्र रमेश चंद्र शरण निवासी 29 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर 51 B-30 नोएडा उ0प्र0 , आयुषी झा पुत्र प्रदीप झा निवासी किंग्स पार्क सोसायटी ओमेगा नोएडा उ0प्र0 के रहने वाले हैं । रेस्क्यू टीम में आरक्षी कुलदीप, नतराम जोशी, व एसडीआरएफ देहरादून शामिल रहेउनकी टीम का हृदय से आभार जताया और उत्तराखण्ड पुलिस के जज़्बे और जुनून की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: