ब्यूरो रिपोर्ट – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में योगेश कुमार व अजित द्वारा लिखित उत्तराखण्ड के महानायक” पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में उत्तराखण्ड के दस महान विभूतियों पंडित बद्री दत्त पाण्डे, गौरा देवी, पंडित गोविन्द बल्लभ पंत, गौरा पंत ‘शिवानी’, कबूतरी देवी, माधो सिंह भण्डारी, शैलेश मटियानी, श्रीदेव सुमन, तीलू रौतेली एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से सराहनीय प्रयास किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से राज्य की युवा पीढ़ी को उत्तराखण्ड की महान विभूतियों के कार्यों एवं उनके योगदान के बारे में जानकारी मिलेगी।