ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जिले की थाना थत्यूड़ पुलिस ने अफीम की अवैध फसल को नष्ट किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना थत्यूड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूंगलोड़ी में नागटिब्बा ट्रैकिंग मार्ग पर 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया। वहीं भूस्वामी के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। गुप्त रूप से थाना थत्यूड़ पुलिस को ग्राम मूंगलोड़ी में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा बुधवार को ग्राम मूंगलोड़ी में नागटिब्बा ट्रैकिंग मार्ग पर पहाड़ी पर स्थित 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खड़ी अफीम की फसल को नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा इस दौरान भीमदत उनियाल पटवारी औंतड़, गिरीश भट्ट पटवारी थत्यूड़ व स्थानीय ग्राम प्रधान राहुल वैद्य को जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। राजस्व अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान द्वारा भू-अभिलेखों के आधार पर अवैध अफीम की फसल को ग्राम मूंगलोड़ी के ही भूस्वामी सीताराम पुत्र उत्तम सिंह की होना बताया गया। पुलिस द्वारा राजस्व अधिकारियों व ग्राम प्रधान के समक्ष अफीम की खेती को नष्ट करने के पश्चात भू-स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। नष्ट किए गए अफीम की बाजारी कीमत लगभग ₹1,35,000 आंकी गई है। वहीं एस .एस. पी टिहरी ने पुलिस टीम को नगद 25,00 रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा भी की । पुलिस टीम में सी ओ सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, एस. ओ . थत्यूड़ मनीष नेगी , कांस्टेबल धर्मपाल सिंह, सिकंदर तोमर, प्यारेलाल जोशी व मीना तोमर शामिल रही।