डीएम विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में एकेश्वर की बीडीसी बैठक आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट – डीएम पौड़ी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्व. ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल राजकीय महाविद्यालय में विकासखण्ड एकेश्वर की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य सहित जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित नहीं हुए अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बैठकों में उपस्थित होने के साथ पूरी तैयारी के साथ आएं।   साथ ही उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कहा कि बैठक से 15 दिन पूर्व शिकायतों का रोस्टर बनाये तथा उसे ब्लॉक मुख्यालय को प्रस्तुत करें। जिससे बैठक में सम्बंधित अधिकारी प्रस्तुत हुए शिकायतो का लिखित रूप में जवाब दे सकेंगे। इस दौरान बीडीसी बैठक में मोटर मार्गों की शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने रिठाखाल-नाई मोटर मार्ग तथा मौसा थपलियाल-मासो मुसेठा मोटर मार्ग की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें, अपीहारिय स्थिति में बैठक में प्रतिभाग नहीं हो सकते तो अपने अधीनस्थ अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करवाएं। कहा कि बैठक में अपनी डेटा डायरी साथ रखे, जिसमें अपनी विभिन्न विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का पूर्ण विवरण, उनकी प्रगति, किये गए निरीक्षण इत्यादि की समुचित जानकारी हो। बीडीसी की बैठक व तहसील दिवस में प्रतिभाग करने जाते तथा आते समय उस क्षेत्र में अपने विभाग से सम्बंधित चल रहे निर्माण कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य का भी साथ-साथ निरीक्षण करें। इस दौरान क्षेत्र में विद्युत तार झूलने तथा ट्रांसफार्मर की शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द समस्याओं का निस्तारण करें। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आये, जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने कहा कि क्षेत्र में पम्पिंग योजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर लगभग 50 गांव लाभाविन्त होंगे। साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि बीडीसी की बैठक में पूरी तैयारी के साथ आये और अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं को बैठक में प्रभावी तरीके से उठाएं तथा सम्बन्धित विभागों से इसका समाधान करवाएं। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य ने समस्त जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत की प्ररिधि में छोटे-मोटे ऐसे मरमत, सुधारीकरण के कार्यों को केंद्रीय और राज्य वित्त निधि से संपादित करवाएं। जिससे जरूरी कार्यों में अनावश्य बिलम्ब न हो। उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी सांझा करने तथा विकास कार्यों के सम्पादन में लोगों का सहयोग लेते हुए कार्य सम्पादन करने को कहा। इस अवसर पर जेष्ठ उप प्रमुख दिषार्थ नेगी, कनिष्ट उप प्रमुख धनेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य सिमा सजवाण, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ आलोक भंडारी, सांसद प्रतिनिधि कैप्टन गंगा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: