कृष्णा कोठारी की रिपोर्ट – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को जनपद पौड़ी के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प भी लिया गया। एस डीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में तहसील परिसर सतपुली में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने फलदार, छायादार सहित विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे लगाये। उन्होंने पौधों को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प भी लिया। विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौध लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस एक ऐसा दिन जो हमें प्रकृति के लिए अपने कर्तव्य से अवगत कराता है। यह दिन पर्यावरण की ओर जागरूक करने और इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। कहा कि हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण की रक्षा में हम हर दिन अपना योगदान दें तथा इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं क्योंकि पर्यावरण से ही हमारा जीवन है। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल भी करनी जरूरी है। इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी आम जनमानस को पौध लगाकर उसे सुरक्षित रखने हेतु जागरूक किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल, एचडीएफसी बैंक मैनेजर मनोज सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे ।