ब्यूरो रिपोर्ट – विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के निकट कैंट रोड पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रकाशित पुस्तक “एनुअल वाटर क्वालिटी रिपोर्ट 2021” का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि चंपावत को “वोकल फॉर लोकल” आधारित आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी के रूप में खड़ा किया जायेगा, ताकि हिमालय के लिए यह एक मॉडल बन सके। उन्होने कहा कि सचिवालय एवं विधानसभा को प्लास्टिक मुक्त बनाया जायेगा। कहा कि प्रदेश के सभी शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए और देहरादून से इसकी शुरुआत की जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में 75 आर्द्र भूमियों की पहचान कर उनका जीर्णोद्धार करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा, पर्यावरण पर्यटन की दिशा में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उत्तराखण्ड को प्रकृति का वरदान है। हमारा प्रदेश जैव विविधताओं वाला प्रदेश है। हमें पर्यावरण मॉडल की दिशा में कार्य करना होगा। । हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल, हवा, मिट्टी एवं पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर सभी को ध्यान देना होगा। जल संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशभर में अमृत_सरोवर की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं पर्यावरणविद्, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी भी उपस्थित रहे।