ब्यूरो रिपोर्ट – आपदा प्रंबंधन एवं पुर्नवास तथा मानसून की तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई ।बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनपद सम्भावित आपदा से पूर्व ही पूर्ण रूप से तैयार रहें तथा संसाधनों को मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य/निर्णय जनपद स्तर से लिए जा सकते हैं उनकी अनावश्यक पत्राचार न करते हुए अपने स्तर से ही संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए कार्यवाही करेें। प्रकिया को सरलीकरण करते हुए समाधान और निस्तारण करें। कहा कि आपदा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारी आगामी 03 माह तक मुख्यालयों में बने रहें तथा आपदा के समय अपनी बेहतर सेवाएं दें। उन्होंने आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जिन क्षेत्रों में आपदा आती है ऐसे क्षेत्रों में एसडीआरएफ तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय भूतपूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देते हुए आपदा कार्य में सहयोग लेने तथा पीआरडी को भी इस कार्य में लगाया जाए। उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में मुआवजा 01 लाख से बढाकर 02 लाख करने के निर्देश दिए।
कहा कि वर्तमान में यात्रा सीजन गतिमान है इसको दृष्टिगत रखते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी किए जा रहे पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा की व्यवस्था बनाए ताकि किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना को टाला जा सके, जिससे किसी प्रकार की जानमाल की क्षति न हो। आपदा प्रंबंधन मद में दिए जा रहे धनराशि का संपूर्ण उपयोग करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अगली बैठक में जनपदों को दी जा रही धनराशि के उपयोग समीक्षा की जाएगी।