कृष्णा कोठारी – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य पर मैत्री सामाजिक संस्था ने चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी व अन्य सदस्यों ने डॉ नेगी को शाल ओढ़ाकर एवं भगवतगीता पुस्तक भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने कहा कि डॉ राजे नेगी ऋषिकेश के एकमात्र ऐसे चिकित्सक हैं जो लगातार अपने सामाजिक कार्यों के साथ समाज के सब वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। उत्तराखंड की बोली, भाषा एवं लोक संस्कृति के उत्थान में डॉक्टर नेगी की अग्रणी भूमिका काबिले तारीफ है।
साथ ही कोरोना काल के दौरान लोगों को मुफ्त इलाज एवं भोजन मुहैय्या कराने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके पर समाज सेविका सीता पयाल, रजनी कश्यप, प्रमिला जोशी, समाजसेवी राज कपसुरी, योगाचार्य नंदनी जोशी, मनोज नेगी उपस्थित रहे ।