पौड़ी में तहसील दिवस आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट- मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में पौड़ी तहसील दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित तहसील दिवस में कुल 11 शिकायत दर्ज हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने ही स्तर से समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को मुख्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़गे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर फिल्ड निरीक्षण भी करें। तहसील दिवस में अधिकतर विद्युत, भूमि संबंधित, गांव का नाम राजस्व अभिलेखों में सही दर्ज सहित अन्य मामलों से संबंधित शिकायतें शामिल थी।                            फील्ड निरीक्षण के समय लोगों की समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान पल्ली ग्राम सभा के प्रधान जयवीर रावत ने अवगत कराया कि गांव का नाम राजस्व अभिलेखों में गलत है, जबकि गांव का सही नाम पल्ली है। साथ ही उन्होंने गांव में विद्युत पोल न होने की शिकायत भी की। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा भूमि, पेयजल सहित अन्य शिकायतें सामने आयी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका तत्काल निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। 

कहा कि जिन समस्याओं में दिक्कते सामने आती है उसकी जानकारी प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, पीडी स्वजल दीपक रावत, खेल अधिकारी गिरीश कुमार, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, एसडीओ विद्युत राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: