ब्यूरो रिपोर्ट – अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) से सभी रेखीय विभागों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अग्निवीर भर्ती रैली तैयारियों को लेकर आगामी 08 अगस्त तक प्लान तैयार उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भर्ती के दौरान अभ्यार्थियों को दलालों से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को खुफिया टीमें तैयार करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि भर्ती केंद्र पर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त को सुबह 03 बजे से शुरू हो जाएगी। जिस हेतु उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को भर्ती स्थल पर तमाम व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाए । जिलाधिकारी ने शुक्रवार को अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी 19 से 31 अगस्त तक चलने वाली इस भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के 07 जनपदों के अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। भर्ती रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इस हेतु उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस बल की मांग संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि शासन स्तर से वार्ता कर ससमय अतिरिक्त पुलिस की उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले सप्ताह वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, भर्ती के नोडल अधिकारी व स्वयं जिलाधिकारी के द्वारा भर्ती स्थल का निरीक्षण किया जायेगा। भर्ती के दौरान यातायात वाधित न हो इस हेतु उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुख्ता रूट डायवर्जन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। जिसपर पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना था कि 02 दिन के भीतर आर्मी के अधिकारियों के साथ भर्ती स्थल का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति स्पष्ट की जाएगी। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भर्ती केंद्र स्थल के अंदर व बाहर की समस्त बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ लाईट, जनरेटर, लाउड स्पीकर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति संबंधि तैयारियों की रिपोर्ट 03 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती के दौरान अभ्यार्थियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मौके पर 24 घंटे स्वास्थ्य कार्मिकों की तैनाती अतिआश्यक है जिससे हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि 03 शिफ्टों के लिए 03 टीम बनाकर कार्मिकों की तैनाती संबंधित आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती केंद्र पर कम से कम एक एंबुलेंस 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार को निर्देश दिये कि भर्ती स्थल पर कम से कम 10 मोबाइल शौचालय व 10 कच्चे/स्थाई शौचालय की व्यवस्था के साथ ही सफाई कार्मिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। भर्ती केंद्र पर अभ्यार्थियों को कम दाम पर अच्छा भोजन मिल सके उस हेतु उन्होंने भोजन बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद लेेने को कहा है। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती केंद्र पर सफाई की नियमित व्यवस्था बनी रही उसके लिए दिन के कम से कम 04 बार कूड़ेदानों को खाली करवाना सुनिश्चित करें । वहीं अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 08-08 घंटे की 03 शिफ्टों में तैनाती हेतु प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के यह भी निर्देश दिये की भर्ती के दौरान भर्ती केंद्र के आसपास विद्यालयों का विश्राम गृह के रूप में उपयोग किया जाएगा। इस हेतु विद्यालयों में शौचालय, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था चाकचौबंद के निर्देश भी दिये। इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की डिमांड भेजने व निजी वाहनों के लिए पार्किंग का चयन प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। वहीं अभ्यार्थियों से अनावश्यक किराये ना वसूल सके इसके लिए भर्ती स्थल सहित शहर के प्रमुख स्थनों पर किराये संबंधित फ्लैक्सी लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकरी ने खाद्य अभिहित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे भर्ती केंद्र व शहर के समस्त होटलों में रेट लिस्ट को चस्पा कराने व साफ-सफाई सहित दुकानदारों की एक सूची बनाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एएसपी अनूप काला, लोक निर्माण अधिशासी अभियंता दुगड्डा डीपी सिंह तथा वीसी माध्यम से उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार सीओ कोटद्वार अकरम अली, एसडीओ वन विभाग पूजा पयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।