ब्यूरो रिपोर्ट- देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा नरेंद्रगर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में बाईक रैली से तिरंगा यात्रा निकाली। मंगलवार को आयोजित कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा हेतु नरेंद्रनगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता ढालवाला बाईपास मार्ग से बाईक रैली 14 बीघा, कैलाश गेट, शीशम झाड़ी, खाराश्रोत, मुनिकीरेती से भद्रकाली होते हुए वापस कार्यालय पहुंचे। रैली में वंदेमातरम और भारत माता का जयघोष किया गया । रैली को सफल बनाने हेतु कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश में प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाना है । इस कार्यक्रम के तहत नरेंद्रनगर विधानसभा में लगभग 30 हजार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी से घरों में तिरंगा फहराने की अपील की ।
इस अवसर पर नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, कृषि मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती , मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, देवेश उनियाल ,गोपाल चौहान, भगवती काला, राजेश कुड़ियाल, शिव सिंह चौहान ,राजेंद्र थलवाल, विरेंद्र चौहान, अर्चित पांडे, दीपक थलवाल, राजेश थलवाल , बीना जोशी ,इंदिरा आर्य ,सोनू भट्ट सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।