ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने रात में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर 13 पुराने मोबाइल चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । उनसे चोरी किए गए सभी फोन भी बरामद हुए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को कोतवाली ऋषिकेश में प्रवेश सकलानी पुत्र विजय सकलानी निवासी रुषा फार्म गुलरानी गली नंबर 8 गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि गली नंबर 25 अमित ग्राम स्थित उनकी सकलानी ब्रदर्स ओम मोबाइल गैलरी रिपेयरिंग की दुकान से 23 अगस्त की रात अज्ञात चोरों के द्वारा रात के समय शटर तोड़कर ग्राहकों के रिपेयरिंग हेतु आए 13 मोबाइल फोन चोरी हुए है । प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 473/2022 धारा- 380 457 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। 24 अगस्त की रात्रि को पुलिस ने दो अभियुक्तों को जंगलात रोड गुमानीवाला से 13 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित कार्तिक थापा पुत्र सुरेंद्र निवासी जंगलात रोड गुमानीवाला ऋषिकेश व प्रदीप मांझी पुत्र बिंदु मांझी निवासी गली नंबर 2 गुज्जर बस्ती गुमानीवाला ऋषिकेश के रहने वाले है । पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी श्यामपुर आदित्य सैनी, कांस्टेबल नंदकिशोर, अमित राणा व कांस्टेबल शशीकांत लखेडा शामिल रहे ।