ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर तलाशी के दौरान बीते शुक्रवार को काले की ढाल के पास एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पकड़ा गया आरोपित दीवाना सिंह पुत्र प्रेमचंद निवासी काले की ढाल सपेरा बस्ती ऋषिकेश देहरादून का रहने वाला है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आईडीपीएल चिंतामणि मैठाणी,कांस्टेबल अनुज कुमार , महेश पुरी,दुष्यंत शामिल रहे ।