ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना मुनीकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत खारास्रोत के जंगल में युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेकने वाले दो हत्यारे दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भूपेंद्र निवासी ग्राम चमेली जनपद टिहरी गढ़वाल और विकेश निवासी यम्केश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। मामले का खुलासा जनपद टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने में किया। बताते चले कि 23 नवंबर को मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत खारास्रोत के जंगल में एक अज्ञात शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। पुलिस ने जिसकी शिनाख्त 25 नवंबर को की। पीएम रिपोर्ट और मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या करने वाले मृतक के दो दोस्तों को हर्बल गार्डन भद्रकाली के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मृतक विजय सिंह नेगी के दोस्त हैं। तीनों दोस्त शादी में खाना बनाने का काम करते हैं। 19 नवंबर को तीनों दोस्त पिकनिक मनाने के लिए जंगल में पहुंचे। इस दौरान नशा अधिक होने की वजह से विजय सिंह ने भूपेंद्र और को गालियां देनी शुरू कर दी।गुस्से में आकर भूपेंद्र और विकेश ने विजय सिंह नेगी के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान न हो इसलिए उसका चेहरा भी बुरी तरीके से कुचल दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एस एस पी ने पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की ।