ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद की नगरपालिका मुनिकीरेती ढालवाला और यमकेश्वर के नगर पंचायत स्वर्गाश्रम- जौंक की सीमा जोड़ने वाले गंगा नदी पर बना जानकी झूला पुल रोशनी से जगमग हुआ । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को जानकी पुल पर लगी लाइटों का शुभारंभ किया।
जानकी पुल के बनने से लोगों को काफी सुविधा तो मिली लेकिन पुल में लाइट न होने के कारण रात में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में काफी परेशानियां होती थी इसी को देखते हुए नगरपालिका ढालवाला मुनिकीरेती द्वारा 61.82 लाख रूपये की लागत डेकोरेट लाइटें लगाई हैं। पुल में लाईटें लगने. से पुल दुधिया रोशनी में जगमग हो गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जानकी पुल पर्यटकों के लिए आर्कषण का केन्द्र है इसमें लाइटें लगने से पुल की सुंदरता और बढ़ गई है कहा कि इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिली और साथ ही रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि मुनिकीरेती जानकी पुल आमजन को समर्पित किया गया । हमारे दोनों क्षेत्रों में मुनिकीरेती व स्वर्गाश्रम की आर्थिक में रीड की हड्डी साबित होगी । साथ ही दोनों शहरों को एक नई पहचान दिलाने में कारगर होगी । रोशनी के बाद पुल आकर्षण का केंद्र बनेगा इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, जौंक नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ,अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भट्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, समाजसेवी बचन पोखरियाल,बीना जोशी , हुक्म भंडारी ,देवेश उनियाल, सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण, धर्म सिंह, बबीता रमोला, बंदना थलवाल, मनोज बिष्ट, सुभाष चौहान, विरेन्द्र चौहान, रोहित गोड़ियाल राजेन्द्र थलवाल, , सभासद जितेंद्र धाकड़ , कैलाश गेट चौकी इंचार्ज अमित कुमार मौजूद रहे।