ब्यूरो रिपोर्ट – एसओजी देहात ने दस हजार के इनामी अभियुक्त संजय सिंह पयाल को सोमवार को देहरादून के झाझरा से गिरफ्तार किया गया है । बताते चले कि आरोपी संजय सिंह पयाल पर धोखाधड़ी करने के आरोप पर थाना रायवाला में धारा 420/ 406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज था। लंबे समय से फरार चल आरोपी संजय सिंह पयाल को एसओजी देहात टीम ने सुद्धोवाला पुल के पास झाझरा से गिरफ्तार कर थाना रायवाला लाया गया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पकड़ा गया अभियुक्त संजय सिंह पयाल पुत्र विजय सिंह पयाल निवासी कोठारी मोहल्लाा, जौली ग्रांट, देहरादून का रहने वाले है । आरोपित को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी एस.ओ.जी देहात दीपक धारीवाल, एच सी कमल जोशी , कांस्टेबल नवनीत नेगी, सोनी कुमार, जितेन्द्र कुमार, जमुना नेगी व मनोज कुमार शामिल रहे।