ब्यूरो रिपोर्ट – एस0ओ0जी0 देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम ने चोरी हुए ट्रैक्टर व ट्राली को मुजफ्फरनगर से बरामद कर 03 आरोपियों को चोरी की घटना मे प्रयुक्त स्प्लैन्डर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी प्रेम कुमार पुत्र जय सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मैंने अपना ट्रैक्टर स्वराज 855 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP10A4876 एवं ट्रॉली जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UA07C9742 है को 30 दिसंबर 2022 की शाम को सर्वहारा नगर काले की ढाल मेन रोड पर खड़ा किया था और ट्रैक्टर की चाबी अपने साथ ले गया था । 31 दिसंबर 2022 की सुबह जब मैं अपना ट्रैक्टर लेने गया तो मेरा ट्रैक्टर ट्राली वहां नहीं था संभवतः मेरा ट्रैक्टर ट्राली किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 04/23, धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई । पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये अंधेरे का फायदा उठाकर बेचने हेतु मेरठ की ओर जाने का प्रयास कर रहें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर एक संदिग्ध ट्रैक्टर ट्राली को रूकवाया गया। ट्रैक्टर ट्राली मे 03 लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली का निरीक्षण किया गया तो पाया कि उक्त टैक्टर ट्राली कोतवाली ऋषिकेश पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली है, जिसकी तलाश की जा रही थी। तीनो व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा उक्त ट्रैक्टर ट्राली को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। ट्रैक्टर ट्राली बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411/34 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है। पकड़े गए आरोपी राहुल कश्यप पुत्र बबलू निवासी ग्राम छबडिया थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, नितिन सैनी पुत्र रामवीर निवासी ग्राम बसी थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश व नितिन कश्यप पुत्र मांगेराम निवासी अखलोर, थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है । वहीं पुलिस ने आरोपितों से ट्रैक्टर यू0 पी0-10-ए-4876 मय ट्राली व चोरी की घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल UP12-AZ-4563 बरामद किए । वहीं अभियुक्त राहुल पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल गया है। साथ ही अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के आर पांडे, प्रभारी चौकी आईडीपीएल चिंतामणि मैठानी , आरक्षी दुष्यंत कुमार, कुलदीप, विकास फॉर, संदीप छाबड़ी , सचिन सैनी एवं प्रभारी एसओजी दीपक धारीवाल, हे0का0 कमल जोशी , का0 नवनीत नेगी, सोनी कुमार , मनोज कुमार, म0का0 जमुना शामिल रहे ।