शिवरात्रि की तैयारियों का डीएम आशीष कुमार ने लिया जायजा ,दिए निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट- जनपद पौड़ी के यमकेश्वर मे करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान भोलेनाथ के धाम नीलकंठ मे इन दिनों महा शिवरात्रि पर्व पर आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जा रही है, ताकि भगवान के दर पर आने वाले हर एक व्यक्ति को किसी समस्या से न गुजरना पड़े। ऐसे मे शनिवार को स्वयं जिला धिकारी आशीष चौहान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मैदान मे उतरे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उन्होंने गरुड़ चट्टी से लेकर नीलकंठ तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया, इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी ने नीलकंठ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक भी ली। खास बात यह रही कि नीलकंठ से लेकर लक्ष्मण झूला तक पैदल मार्ग पर वह खुद अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान मे धरातल पर दिखे,जो कि उनकी उदारता और सरल स्वाभाव को दर्शाता है,जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ सफाई अभियान चलाकर यत्र-तत्र बिखरे कूड़े करकट को एकत्रित किया। जिलाधिकारी ने लक्ष्मण झूला से लेकर नीलकंठ तक समूचे पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इस हेतु शिवरात्रि से पूर्व तीन से चार सौ लोगों को शामिल करते हुए एक व्यापक सफाई अभियान चलाने के लिए राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं ।डीएम डॉ आशीष ने शिवरात्रि की तैयारियों के दृष्टिगत लक्ष्मण झूला से नीलकंठ तक के सड़क व पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने गरुड़ चट्टी से नीलकंठ के बीच चार स्थानों पर क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश देने के अलावा नीलकंठ महादेव में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व साफ-सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक भी ली।बैठक में महंत नीलकंठ महादेव मंदिर सुभाष पुरी, तहसीलदार यमकेश्वर मनजीत सिंह, बीडीओ यमकेश्वर दृष्टि आनंद, चौकी इंचार्ज नीलकंठ प्रदीप कुमार, प्रबंधक नीलकंठ मंदिर धन सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजेश चौहान, प्रधान कोठार गांव नीरज पयाल, प्रधान नीलकंठ तोली धनवीर सिंह, टैक्सी यूनियन सचिव देवेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: