कृष्णा कोठारी । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को लेखक एवं गायक मधुसूदन जोशी के उत्तराखण्ड की परम्पराओं व विशेषताओं को बढ़ावा देने वाले लोकभाषा पर आधारित गीत “उत्तराखण्ड स्वागत गीत” का विमोचन किया । इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि यह गीत उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होगा। कहा कि “उत्तराखण्ड स्वागत गीत” में राज्य के चार धामों के साथ राज्य पक्षी मोनाल, पुष्प ब्रह्मकमल, पशु कस्तूरी मृग, वृक्ष बुरांश, धार्मिक महत्व के स्थलों व त्यौहारों के साथ विभिन्न मन्दिरों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य का चित्रण किया गया है। इस अवसर पर मधुसूदन जोशी, म्यूजिक एरेंजर स्टूडियो ऑन रिकॉर्ड म्यूजिक प्रोड्यूसर एण्ड कम्पोजर अमित वी कपूर, गिरजा शंकर जोशी, किशोर भट्ट, हरीश कोठारी, श्री इन्द्र सिंह कड़ाकोटी एवं भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा आदि उपस्थित रहे ।