ब्यूरो रिपोर्ट – नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती ढालवाला और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टिहरी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, जगह जगह कूड़ा डालने एवं मिस ब्रांडेड कार्बोनेटेड वाटर (बिना लेबल वाली पेय पदार्थ की बोतलें) बेचने वालों के विरुद्ध संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी एवं स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में निकाय की क्यूआरटी एवं एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सर्वप्रथम जानकीपुल पहुंची। अचानक कार्यवाही होता देख मिस ब्रांडेड कार्बोनेटेड वॉटर और पॉलिथीन बेचने वालों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद संयुक्त दल ने खराश्रोत आस्था पथ में भी छापेमारी की । साथ ही शिवानंद पार्किंग एवं राम झूला में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने एवं कूड़ा फैलाने पर 32 चलान किए । जिनसे कुल 3900 रुपए का राजस्व वसूला गया । मिस ब्रांडेड कार्बोनेटेड वॉटर की बिक्री करने वालों से 411 बोतलें जब्त की गई। मौके पर ही खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट किया इसके साथ ही दूर एवं पनीर के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया । जिसमें 2 प्रतिष्ठानों से खुले दूध के सैंपल जांच हेतु लिए गए। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, जितेंद्र सजवाण, श्रीचंद कुमाइ, सफाई सुपरवाइजर मुकुल आदि उपस्थित रहे ।
![](https://www.news21uttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230415-WA0006.jpg)