ब्यूरो रिपोर्ट- हरिद्वार पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को चौकी प्रभारी चंडी घाट अंशुल अग्रवाल अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त के दौरान एक व्यक्ति चंडी पुल के नीचे खड़ा दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने ब्यक्ति को मौके से ही पकड़ कर तलाशी लेने पर उसके पास से 6 किलो गांजा बरामद हुआ l पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा बेचने के लिए यहा घूम रहा था l पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया । पकड़ा गया आरोपित जयकुमार पुत्र गुड्डू निवासी खला बस्ती चंडीघाट श्यामपुर हरिद्वार का रहने वाला है । पुलिस टीम में एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह , अनिल रावत शामिल रहे ।
