अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य मुजम्मिल गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश पुलिस ने बस एवं ऑटो में यात्रियों के आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का 01 सदस्य को गिरफ्तार किया गया । वहीं पुलिस गिरोह के एक अन्य सदस्य घोड़ा उर्फ शकील अहमद की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 30 अप्रैल 2023 को वादी उपेंद्र कुमार पुत्र थेपड लाल निवासी ग्राम रेवड़ी पोस्ट ऑफिस डूंगरीपंथ थाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 29 अप्रैल 2023 को मैं तथा मेरे परिवार के लोगो ने ऋषिकेश बस अड्डा से देहरादून जाने के लिए बस में अपना समान रखा व बस से समय लगभग 3:00 बजे चलकर देहरादून के लिए चले गए घर जाकर चेक किया तो हमारे बैग की साइड चैन खुली थी तथा बैग में रखी हमारी सोने व चांदी की ज्वेलरी गायब थी मुझे संदेह है कि जब ऋषिकेश बस अड्डे पर बस खड़ी थी तो उस समय किसी अज्ञात चोर द्वारा हमारी ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। मुखबिर की सूचना पर बीते गुरुवार को ज्वालापुर हरिद्वार से एक अभियुक्त को चोरी किए गए आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया।
पकड़ा गया आरोपित मुजम्मिल पुत्र इरफान निवासी खेड़ी खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार एवं वांछित अभियुक्त घोड़ा उर्फ शकील अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी मोहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार का रहने वाला है। आरोपित सेएक गोल नथ (पीली धातु),
एक गले का हार (पीली धातु), एक मांग टिक्का (पीली धातु) एक जोड़ी टॉप्स (पीली धातु) तीन जोड़ी पाजेब (सफेद धातु) बरामद की गई । पूछताछ करने पर आरोपित के द्वारा बताया गया कि हम लोग गिरोह बनाकर यात्रा सीजन में पर्यटन वाले स्थानों पर गंगा घाट या बस अड्डे के आसपास बस या ऑटो में आने जाने वाली सवारियों का ध्यान भटका कर उनका सामान चोरी कर लेते हैं। जो सामान मुझसे अभी बरामद हुआ है यह सामान मैंने अपने दोस्त घोड़े के साथ मिलकर ऋषिकेश बस अड्डे के पास से एक महीना पहले बस में से किसी यात्री के बैग से निकाला था इसमें से कुछ ज्वेलरी हम पहले बेच चुके है आज मैं यह बची हुई ज्वेलरी किसी को बेचने के इरादे से ज्वालापुर जा रहा था। अभियुक्त के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो से अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है तथा आरोपित के साथ घटना में संलिप्त घोड़ा उर्फ शकील को वांछित किया गया है। आरोपित को पकड़ने
पुलिस टीम में के0आर0 पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ,वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला,उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश,उप निरीक्षक बिनेश कुमार ,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी,अमित कुमार, ब्रिजेश कुमार, नवनीत नेगी, सोनी कुमार, महिला कांस्टेबल जमुना, शामिल रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: