गुलदार की सूचना पर छाम गांव में पहुंची वनविभाग टीम , पेट्रोलिंग शुरू

ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के छाम गांव के ग्रामीण इन दिनों गुलदार की दहशत से भयभीत हैं। शाम होते ही ग्रामीण घरों मे दुबकने को मजबूर हैं। इस बाबत ग्रामीणों और प्रधान ने माणिकनाथ रेंज ऑफिसर से मुलाक़ात कर सुरक्षा के दृष्टिगत गुहार लगाई। बुधवार को वन विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट ने रेंज ऑफिसर दीक्षा के निर्देशों पर गांव मे पेट्रोलिंग कर लोगों को जागरूक किया उन्हें उचित गाइड लाइन से अवगत कराया। रेंज ऑफिसर ने बताया कि मानसून की दस्तक के बीच गुलदार की  चहल कदमी रियाशी इलाकों मे अधिक होने के चलते विभाग पूरी तरह से तैयार है। ग्रामीणों को मुनादी कर जागरूक किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। ग्रामीणों को बताया गया है कि सतर्क और सावधानी एवं गाइड लाइनों का पालन करना ही गुलदार से बचने का सबसे पहला तरीका है। बताया कि ग्राम प्रधान से टीम द्वारा वार्ता की गई है एवं कल गांव मे सभी ग्रामीणों के साथ मीटिंग का आयोजन कर संवेदनशील स्थानों पर फॉक्स लाइट को लगाया जायेगा। गौरतलब है कि दरअसल बीते वर्ष सावन के इस माह मे गुलदार ने छाम सहित आसपास के अन्य गाँवों मे आतंक मचा दिया था आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बना दिया था। वर्तमान मे फिर गुलदार की सक्रियता बनने के बाद ग्रामीणों मे दहशत बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: