ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे वैगनआर कार में 12 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 4 अगस्त को बस अड्डा ऋषिकेश के पास एक वैगनआर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AK5272 को रोककर तलाशी लेने पर कार से कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए आरोपित उत्कृष्ट भंडारी निवासी ग्राम बसाल पट्टी बामुंड पोस्ट नागनी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल, अरविंद गुनसोला निवासी मयूडा पोस्ट रजाखेत पट्टी धारमंडल थाना नई टिहरी का रहने वाला है । आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल विकास , कुलदीप , दुष्यंत शामिल रहे ।