ब्यूरो रिपोर्ट – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी से उप निरीक्षक विनोद कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है । मंगलवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उप निरीक्षक विनोद कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि 19 अगस्त 2022 को रात्रि में चौकी कुमाल्डा क्षेत्र अंतर्गत भारी बारिश होने के कारण कारण बांदल नदी और सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, रात्रि में सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी कुमाल्डा उप निरीक्षक विनोद कुमार तत्काल अपनी फोर्स के साथ क्षेत्र के लिए रवाना हुए बांदल नदी व सॉन्ग नदी के संगम पर बसे कुमाल्डा गांव में बांदल नदी का पानी आ जाने पर लगभग 150 स्थानीय लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से गांव से निकालकर कुछ नागरिकों को पुलिस चौकी कुमाल्डा व कुछ को ऊंचाई पर बने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचाया और उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की। उसी रात डिफेंस कॉलोनी के छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर में बांदल नदी का पानी घुस जाने के कारण तकरीबन 40 छात्र और ग्रैनी रिजॉर्ट के 30 पर्यटक को सकुशल स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया । गोस्टॉप रिसोर्ट में फंसे तकरीबन 50 लोग और जंगल गदेरा रिजॉर्ट में फंसे 35 पर्यटकों को अपनी सूझबूझ व अनुभव से एसडीआरएफ की मदद से सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया । वहीं 29 अगस्त 2022 को ग्राम ग्वाड सीतापुर की एक आठ माह की प्रसव पीड़ित महिला को अचानक पेट में दर्द होने के कारण उक्त गदेरे से पार कराकर जिला अस्पताल देहरादून भिजवाया । कुमाल्डा क्षेत्र अंतर्गत आपदाग्रस्त सभी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा की थी ।इस प्रकार विनोद कुमार द्वारा आपदा की इस घड़ी में अपना कुशल नेतृत्व दिखाकर आपदा पीड़ित स्थानीय लोगों की भरपूर मदद की। इस विशिष्ट कार्य के लिए उन्हें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया ।
