ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा बीएड विशेष शिक्षा प्रवेश की तिथि घोषित की गई है । बीएड विशेष शिक्षा प्रवेश सत्र 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर को रविवार के दिन विश्वविद्यालय के हल्द्वानी व देहरादून स्थित परीक्षा केंद्रों में होगी। प्रवेश परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेशार्थी अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उत्तराखंड राज्य का एकमात्र दूरस्थ शिक्षा का विश्वविद्यालय है जो कि दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक का कोर्स कराता है। राज्य में विशेष शिक्षक के लिए प्रथम बार पद सृजित हुए हैं जिसको देखते हुए मुक्त विश्वविद्यालय उत्तराखंड राज्य के विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश देगा।