ब्यूरो रिपोर्ट – प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अधीन राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर (जस्सोवाला) में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम द्वारा वित्त पोषित राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर (जस्सोवाला) देहरादून में फेस-2 के अन्तर्गत सिविल एवं मैकेनिकल इन्जी० विभाग एवं फॉर्मेसी विभाग हेतु नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण सोमवार को मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा, निर्वाचन मन्त्री मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल के कर कमलों द्वारा रविनाथ रामन (आई०ए०एस०) सचिव, तकनीकी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन ,विशिष्ट अतिथि विधायक सहसपुर, सहदेव सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में देशराज अपर निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड आर०पी० गुप्ता द्वारा तकनीकी शिक्षा के अग्रेतर विकास के साथ साथ विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा के विभिन्न कार्यकलापों का विवरण प्रस्तुत किया गया उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अधीन राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर (जस्सोवाला) की स्थापना वर्ष 2008 में की गयी । प्रारम्भ में सस्था में एक मात्र पाठ्यक्रम इलैक्ट्रानिक्स इन्जी० प्रवेश क्षमता 40 के साथ संचालित हुआ। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रवेश क्षमता 60 के साथ प्रारम्भ हुआ शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सिविल एवं मैकेनिकल पाठ्यक्रम प्रत्येक प्रवेश क्षमता 60 के साथ प्रारम्भ हुये। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम द्वारा वित्त पोषित राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर (जस्सोवाला) देहरादून में फेस-2 के अन्तर्गत सिविल एवं मैकेनिकल इन्जी ० विभाग एवं फार्मेसी विभाग हेतु भवनों के निर्माण कार्य हेतु निर्माण कार्यों के लिये कुल धनराशि रू० 1248. 07 लाख स्वीकृत हुई है । सचिव तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन द्वारा तकनीकी शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ यह अवगत कराया कि अतिशीघ्र उत्तराखण्ड में भारत सरकार की मैरिट योजना के अन्तर्गत प्रति पॉलीटेक्निक 6 करोड रूपये एवं प्रति इन्जीनियरिंग कालेज हेतु 10 करोड़ रूपये दिये जायेगे। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर में खोली नयी बाचो के अतिरिक्त विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थाओ में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली एवं फार्मेसी काउसिल आफ इण्डिया के मानकों के अनुसार साज-सज्जा आदि हेतु भारत सरकार द्वारा 18 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है । इस अवसर पर विधायक सहसपुर सहदेव सिह पुण्डीर द्वारा अवगत कराया गया कि नये भवनो के निर्माण कार्य से एवं नये पाठ्यक्रमो के सचालन होने से इस क्षेत्र में नव युवक एवं नव युवतियों को उच्च गुणवतापरक तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त होगा। इस प्रकार के कार्यों से क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अपने उद्घोषण में बताया गया कि विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग को विभिन्न पॉलीटेक्निकों में मानक संस्थाओं के अनुसार निर्माण कार्यों एवं अन्य अवस्थापना सुविधाऐ हेतु सरकार द्वारा चार सौ करोड रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिससे विभिन्न पॉलीटेक्निको में ए०आई०सी०टी०ई० पी०सी०आई० के मानकोनुसार आवश्यकताये पूरी की जा सकेगी। मंत्री उनियाल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अन्य राज्यो की तुलना में जनसंख्या के अनुपात में उत्तराखण्ड में नवयुवक एवं नवयुवतियो को गुणवतापरक तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु कही अधिक पॉलीटेक्निक स्थापित किये गये है । सरकार का लक्ष्य एवं उद्देश्य प्रदेश में रोजगार परक उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है | प्राविधिक शिक्षा विभाग ने विगत दो वर्षो मे नई इमरजिग बाच जैसे क्लाउड कम्प्यूटिंग, मशीन लर्निंग डाटा साइस तथा गेमिंग एण्ड एनिमेशन आदि के साथ-साथ मैनुफैक्चरिंग सेक्टर, निर्माण सेक्टर आई टी एवं फार्मा सेक्टर के उधोगो में टेक्निशियन आदि की माँग को पूर्ति करने हेतु विकासनगर के अतिरिक्त अन्य पॉलीटेक्निकों मे इस वर्ष मैकनिकल, सिविल, कम्प्यूटर सांइस फार्मेसी आदि पाठ्यक्रम खोले गये है जिससे विगत वर्ष की तुलना में 1000 सीटे अधिक भरी गयी है । पढाई के साथ-साथ छात्रों को अच्छा रोजगार प्राप्त हो इस क्रम में देहरादून में ऑनलाईन प्लेसमेंट सैल की स्थापना के साथ-साथ विभागीय प्रयास एवं विभिन्न रोजगार मेलो के आयोजन से लगभग 65 प्रतिशत प्लेसमेंट हुये है जोकि सफलता का एक उच्च आयाम है। हमारी सरकार द्वारा नयी शुरूआत करते हुये इस वर्ष मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके द्वारा लगभग 272 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये । माननीय मंत्री जी द्वारा छात्रो को पढाई के साथ-साथ गुणवता परक शिक्षा लेने हेतु प्रेरित किया गया । विधायक सहसपुर सहदेव सिहं पुण्डीर के अनुरोध पर राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर का नाम राजकीय पॉलीटेक्निक जस्सोवाला विकासनगर करने की घोषणा की गयी जिससे कि इस पॉलीटेक्निक के माध्यम से सहसपुर एवं विकासनगर दोनो विधान सभा क्षेत्रो के छात्र – छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। कार्यक्रम में मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु संस्था की शिक्षका नीलम चौहान, व्याख्याता–अग्रेजी एवं संस्था के छात्र निशांक इलैक्ट्रानिक्स अन्तिम वर्ष को सम्मानित किया गया। सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रूडकी डा० राजेश उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी डा० मुकेश पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रूड़की (हरिद्वार), एन०के० श्रीवास्तव सयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा, अवनीश जैन, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थुवाला देहरादून। आर०पी० यादव प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, आमवाला, नरेश सिंह, कार्य० प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर, पवन कुमार, विभागाध्यक्ष राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के साथ-साथ टी०पी०एस० रावत, परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, विकासनगर के अतिरिक्त संस्था के समस्त स्टॉफ एवं अन्य पॉलीटेक्निक संस्थाओं के शैक्षणिक स्टाफ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलम चौहान, व्याख्याता अग्रेजी द्वारा किया गया ।