नॉर्थ इंडिया वाडो काई कराटे प्रतियोगिता में ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने जीते 17 स्वर्ण और 8 रजत पदक

ब्यूरो रिपोर्ट – वाडो काई कराटे डू एसोसियेशन के तत्वाधान में 28 से 29 अक्टूबर तक नैनीताल में नॉर्थ इंडिया वाडो काई कराटे चैंपियनशिप का आयोजित हुई । कार्यक्रम  का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी चैयरमैन विजेंद्र चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया। वही देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के 24 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक हासिल किए । कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के 24 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे मनन डोगरा, भाव्या चौहान (काता, कुमिते), नोरबू शेरपा, दिव्यता मान, श्रेया गोला, सान्या, शाश्वत सजवान, वंशिका जोशी, प्रिया वर्मा, अनुराग सिंह, अंश पाल, हर्षित भट्ट, संजय भंडारी, योगेश सेमवाल, वंशिका कंडवाल, वैभव ने स्वर्ण पदक एवं कार्तिक पोरवाल, निकिता कौशिक, अंजली मेहर,जयवर्धन रमोला, कार्तिक गोंद, आयुष जोशी, साइमन सपरा, आयुषी टाक ने रजत पदक हासिल कर कुल 25 पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया।
इस शुभ अवसर पर कोच विपिन डोगरा, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, सेंसेई मुकेश यादव, सेंसेई नवनीत कुमार गौर, सेंसेई मंदीप कौर, सेंसेई मिंटू सैनी एवम खेलप्रेमियो ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: