एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग  निशुल्क सहायक उपकरण परीक्षण शिविर विकासखंड फकोट के नगर पालिका परिषद झंडा मैदान नरेंद्रनगर में आयोजित किया गया । इस असवर पर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान के नेतृत्व में दिव्यांग जनों को उपकरणों की जानकारी दी गई ।जिसमें शिविर के दौरान दिव्यांग का परीक्षण कर उनके प्रभावित अंगों का नाप लिया गया और अब उन्हें ये उपकरण नि:शुल्क मिलेंगे। शिविर में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल जूते व्हीलचेयर बैटरी की सहायता से चलने वाले व्हीलचेयर उपकरण की जानकारी दी गई ।इस अवसर पर नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल सिंह थलवाल ने कहा कि समाज कल्याण टिहरी द्वारा यह पहली पहल नहीं है । समय-समय पर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा हमें संपूर्ण जानकारी दी जाती है ।  अध्यक्ष सत्यपाल सिंह थलवाल व सभी दिव्यांग जनों ने टीम का आभार व्यक्त  किया । इस मौके पर दिगंबर सजवान , विनोद सिंह राजेंद्र उनियाल, राहुल जोशी, अजय राम, बेताल सिंह शुभम सयम बगियाल ,सुरेश कुमाई जोत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: