ब्यूरो रिपोर्ट – अंतरराष्ट्रीय महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी साक्षी चौहान को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने सम्मानित किया । अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को छत्तीसगढ़ में आयोजित 7 वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की विजेता टीम की सदस्य अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं मोटिवेशनल स्पीकर साक्षी चौहान को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी,महासचिव उत्तम सिंह असवाल,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सीता पयाल ने स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। मूलरूप से टिहरी जनपद के देवप्रयाग ब्लाक के बकसावर गांव निवासी साक्षी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 23 नवम्बर से 25 नवम्बर के बीच आयोजित हुई । 7वीं राष्टीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 6 राज्यो की टीम ने क्वालिफाई किया था। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने कनार्टक की टीम को 10 प्वाइंट से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार ये चैम्पियन्स ट्राफी जीती है। साक्षी ने बताया कि उनके द्वारा इंटरनेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी देश का प्रतिनिधित्व किया जा चुका है । राष्ट्रीय चैंपियंस ट्राफी में भाग लेने के लिए हंस फाउंडेशन एवं कबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा उनको इलेट्रिकल व्हीलचेयर प्रदान की गई जिसके लिए वो मंत्री एवं हंस फाउंडेशन का धन्यवाद अर्पित करती हूं। साथ ही साक्षी ने अपनी बास्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु ट्रेनिंग के लिए उनको बास्केटबॉल कोट उपलब्ध किये जाने हेतु डी एस बी पब्लिक स्कूल गुमानीवाला प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया। साक्षी ने बताया कि उत्तराखंड में व्हीलचेयर टीम के न होने के कारण उनको महाराष्ट्र की टीम से खेलना पड़ता है। महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में आज भी कई प्रतिभावान खिलाडियों को अवसर नही मिल पाता उन्होंने राज्य सरकार से पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेषरूप से हर जनपद में पैरा इंडोर खेल स्टेडियम बनाये जाने की मांग की। इस मौके पर संदीप चौहान विनीता देवी,लक्ष्मी रावत,राजेश्वरी चौहान, रितिका भंडारी,मनोज नेगी उपस्थित रहे ।