ब्यूरो रिपोर्ट – अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी शंकर तिलक महाराज के सानिध्य में स्पेन मैड्रिड पहुंची योग आध्यात्मिक यूरोप यात्रा के प्रतिनिधि महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज , शंकरी चैतन्य, स्वतंत्रता चैतन्य ने इण्डियन एम्बेसडर स्पेन मैड्रिड दिनेश कुमार पटनायक
शिष्टाचार भेंट की । भारत के सभी संतों का आशीर्वाद भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह रूप में उन्हें राम दरबार स्नेह भेट किया। साथ ही इंडियन एम्बेसडर पटनायक को उत्तराखंड में वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम ऋषिकेश आने का स्नेह निमंत्रण एवं उत्तराखंड के पौराणिक स्थानो के देव दर्शन करने का भी एवं यूरोप में अपने भारतीयों को आने का भी न्योता दिया । इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी शंकर तिलक महाराज के सानिध्य में यूरोप आध्यात्मिक यात्रा में सनातन धर्म की ध्वजा को समस्त अप्रवासिय भारतीयों को अपनी संस्कृति विरासत के पौराणिक महत्व को समस्त जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा कर्तव्य है। जिससे कि हमारी पुरानी विरासत को हम संजो के रख सकें। वसुदेव कुटुंबकम की भावना को आगे बढ़ाते हुए यूरोप के अन्य शहरों में भारतीय संस्कृति को समस्त जनमानस को अवगत कराना जिससे पर्यटन के साथ-साथ आध्यात्मिक संस्कृति पर्यावरण का संदेश भी समस्त जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है ।