ब्यूरो रिपोर्ट- उत्तराखंड तीर्थ नगरी ऋषिकेश की मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता ने पुर्तगाल में आयोजित वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय किक बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व कर चैंपियनशिप में विदेश की धरती पर 70 किलो भार वर्ग किक लाइट इवेंट में वर्ल्ड में 5वी रैंक हासिल की । इस उपलब्धि के अवसर पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला , ओम प्रकाश मल , महासचिव सत्येंद्र कुमार, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, समाजसेवी विपिन डोगरा,समाज सेवी राजकिशोर, समाजसेवी प्रिंसी रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,प्रदीप कोहली ने शिवानी गुप्ता को वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में पांचवीं रैंक हासिल करने पर बधाई दी।
उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई । साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
