ब्यूरो रिपोर्ट – रुद्रप्रयाग के पास घोलतीर में हुए कार एक्सीडेन्ट में गंभीर रूप से घायल एक 5 वर्षीय बालक को इलाज हेतु एअर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की सुबह रूद्रप्रयाग के घोलतीर के पास एक कार एक्सीडेन्ट होकर गहरी खाई में गिर गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार में सवार 2 लोगों ने घटना स्थल के पास ही दम तोड़ दिया था। अन्य घायलों में से एक 5 वर्षीय बालक को रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल से वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज श्रीनगर रेफर किया गया था। लेकिन बच्चे की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए उसे सांय को राज्य सरकार के हेलिकाॅप्टर से एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार सिर की चोट की वजह से गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय हर्षित की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चे को एम्स की ट्राॅमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया है।