ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने 26 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया आरोपी गुरु चरण कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर भी है । जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर/ गुंडा एक्ट, एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के लगभग 46 मुकदमे दर्ज है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर गली नंबर 21 चंद्रभागा में एक व्यक्ति के कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब व 13 पेटी देशी शराब सहित कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गई । वही आरोपी के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ा गया आरोपी गुरु चरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष निवासी मकान नंबर 01, गली नंबर 18, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश का रहने वाला हैं। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश उप निरीक्षक मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उप निरीक्षक विनोद कुमार, अपर उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल दिनेश मेहर , विकास , कुलदीप , अभिषेक तेज सिंह शामिल रहे ।