ब्यूरो रिपोर्ट – यूरोप आध्यात्मिक यात्रा से लौटे महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज का गुरुवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल युवा भारत साधु समाज श्री गंगा सेवा समिति एवं सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया। अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा युवा संतों के द्वारा समस्त जनमानस तक पहुंच रही है । भारतीय संस्कृति संस्कार को लेकर युवा संत अपनी आध्यात्मिक यूरोप यात्रा के दौरान समस्त जनमानस को वसुदेव कुटुंबकम का संदेश दे रहे हैं वहीं भारत का संत समाज बहुत प्रसंचित है सभी संगठनों ने महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज को पुष्पमाला पहनाकर ऋषि कुमारन ने वेद मित्रों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, जगन्नाथ आश्रम स्वामी अरुण दास महाराज, महंत योगी आशुतोष महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज ,आचार्य बंशीधर पोखरियाल अमित सक्सेना स्वामी अखंडानंद सरस्वती, राम बल्लभ भट्ट ,अभिषेक शर्मा ,पंडित तीर्थ पुरोहित बद्रीनाथ धाम अशोक टोडरिया, आचार्य नवीन जोशी, जगदीश प्रसाद भट्ट ,संदीप गुप्ता, रमाकांत भारद्वाज, स्वामी आलोक हरि प्रमोद दास महावीर दास महेश सूद श्याम सुंदर आदि उपस्थित रहे
