ब्यूरो रिपोर्ट – दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की । इस दौरान गृहमंत्री से कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य सरकार की तैयारियों, चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने उनसे आग्रह किया कि उत्तराखण्ड में आयोजित मेलों व पर्वों पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती व व्यवस्थापन पर होने वाले व्यय को पूर्वोत्तर राज्यों व विशेष श्रेणी के राज्य की भाँति 90 : 10 (केंद्रांश : राज्यांश) के अनुपात में भुगतान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से चमोली जिले के नीति घाटी और उत्तरकाशी की नेलोंग घाटी ( जाडूंग गांव) को इनर लाइन प्रतिबन्ध से हटाए जाने के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया। सीएम धामी ने गृह मंत्री शाह से 2 एयर एंबुलेंस, गैरसैंण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान की स्थापना व आपदा प्रभावित गाँवों का विस्थापन एसडीआरएफ निधि के अन्तर्गत अनुमन्य करने के साथ ही आपदा में लापता लोगों को मृत घोषित करने हेतु स्थायी व्यवस्था किए जाने का भी अनुरोध किया।