ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने गाड़ियों से बैटरी व तेल चुराने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । अभियुक्तों से चोरी की 4 बैटरी भी बरामद की । प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात सहकारी संघ ऋषिकेश के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कोतवाली ऋषिकेश में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बस अड्डे के पीछे बनी पार्किंग में हमारी यूनियन की गाड़ियां खड़ी रहती है। कुछ दिनों से अज्ञात चोरों द्वारा हमारी गाड़ियों से बैटरी एवं तेल चोरी किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में हमारी 4 गाड़ियों से 04(चार) बैटरी चोरी हुई है।
पुलिस ने शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में अपराध संख्या 329/ 21 धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर न्यू फ्लाईओवर निकट नटराज चौक के पास से 04 लड़कों को चोरी की 04 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है । कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पंकज पुत्र राजेंद्र निवासी ढालवाला , सोहनलाल चमोली पुत्र पितांबर दत्त चमोली निवासी पावर हाउस के सामने ढालवाला , शिबू पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम सौड़, धौलतीर रुद्रप्रयाग ,सुनील नेगी पुत्र साहब सिंह नेगी निवासी ग्राम कफकोल टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी की गई 04 बैटरी भी बरामद की है ।