ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान सीएम धामी ने निर्देश दिए कि किसी भी घटना की स्थिति में जल्द से जल्द राहत व बचाव कार्य संचालित करने, रिस्पॉन्स टाइम को कम से कम करने और आपदा प्रबंधन में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियां समन्वय बनाए । उन्होंने टिहरी के डीएम से देवप्रयाग क्षेत्र में सक्रिय बाघ के बारे में भी जानकारी ली।। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक संख्या में जिओलाजिस्ट की नियुक्ति की जाए। आपदा राहत कार्यों के लिए तैनात हेलीकाप्टरो का उपयोग करें जिससे आम लोगों तक राहत जल्द से जल्द पहुंच सके । इनका उपयोग मेडिकल इमरजेन्सी व अन्य आपदा संबंधित कामों में किया जा सकता है। बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एस एस संधू , अपर मुख्य सचिव श् मनीषा पंवार, आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी उपस्थित रहे ।