ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौरा किया । इस दौरान सीएम धामी ने मांडो और कंकराड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने आपदा प्रभावितों का हाल जाना और आपदा में मृतकों के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। मृतकों के परिजनों व घायलों को अनुमन्य सहायता राशि भी दी गई । ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी को मांडो गांव के विस्थापन की प्रकिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।
